दो दिनों से किन्नौर के जंगलों में लगी आग, लाखों की वन संपदा जलकर राख, आग बुझाने में जुटा प्रशासन
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Dec 15, 2023, 11:32 AM IST
किन्नौर:हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के चगांव ग्राम पंचायत के जंगल में गुरुवार को लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. बीते दिनों से ग्रामीण जंगल में लगी आग को बुझाने में जुटे हैं, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग इतनी तेजी से जंगल में फैल रही है कि ग्रामीणों को आग बुझाने में दिक्कत आ रही है. वहीं, जंगल में आग कैसी लगी, अब तक इसका पता नहीं चल पाया है. स्थानीय पंचायत इसको लेकर जांच कर रही है. चगांव पंचायत के जंगलों में लगी आग के कारण चिलगोजे, देवदार व अन्य पेड़ भी आग की चपेट में आये हैं. इस आगजनी के चलते कई वन्य प्राणी भी खतरे की जद में आ गए हैं. जंगल में आग लगने की खबर पंचायत ने वन विभाग और दमकल विभाग को दी. मौके पर फायर वॉचर और स्थानीय लोग आग बुझाने में जुटे हैं. उम्मीद है कि जल्द से जल्द जंगल में लगी आग पर काबू पाया लिया जाएगा.