हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

आईजीएमसी अस्पताल शिमला की कैंटीन में भड़की आग

ETV Bharat / videos

गैस चूल्हा ऑन करते ही हुआ ब्लास्ट, जिंदगी बचाने के लिए भागते नजर आए मरीज और तीमारदार - igmc hospital news

By

Published : Apr 27, 2023, 7:00 PM IST

IGMC शिमला में धू-धू कर जले 6 कमरे, करीब 60 लाख रुपये का नुकसान

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित IGMC अस्पताल में आज गुरुवार सुबह आग लग गई. आग कैंटीन में गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट से लगी. सिलेंडर फटने से जोर का धमाका हुआ और चिंगारियों ने आग पकड़ ली. IGMC प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा 2 सिलेंडरों के फटने से हुआ. सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर कैंटीन कर्मचारी ने जैसे ही गैस चूल्हा ऑन किया वैसे ही जोरदार धमाका हुआ. 8 बजकर 50 मिनट पर Fire Department को सूचित किया गया, उसके बाद ही अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का काम शुरू किया. IGMC में हुई इस आगजनी में 6 कमरे जलकर राख हो गए. वहीं, प्रबंधन का कहना है कि 29 कमरों को आग लगने से बचा लिया गया. इस दौरान 2 सुरक्षा कर्मी के हाथ जल गए और कई को धुआं भी लगा, लेकिन सभी की हालत ठीक है. IGMC में कैंटीन में लगी आग में लाखों रुपयों का नुकसान हो गया. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि करीब 60 लाख के आसपास नुकसान हुआ है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details