हिमाचल की दीक्षा ठाकुर का संसद में शानदार भाषण, मदन मोहन मालवीय के जीवन पर रखे विचार - राष्ट्रीय नायकों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम
मैं उस देश की नागरिक हूं जिसके होठों में गंगा है और हाथों में तिरंगा है...यही प्रेम की पूज्य भूमि भारत वर्ष कहलाता है. ये भाव थे, कुल्लू जिले की सैंज घाटी के रैला गांव की दीक्षा ठाकुर के. जिन्होंने भारत की संसद में 25 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय नायकों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्व. मदन मोहन मालवीय के उपर अपने विचार रखे. दीक्षा ने स्व. मदन मोहन मालवीय के पूरे जीवन को बहुत ही सुंदर ढंग से शब्दों में पिरोकर सबसे समक्ष पेश किया. बता दें कि संसद के केंद्रीय सभागार में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी एवं मदन मोहन मालवीय की जयंती पर दोनों राष्ट्रीय नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु देश के 25 युवा प्रतिभागियों का चयन हुआ था. इनमें से आठ युवा प्रतिभागियों को देश की संसद में दोनों ही राष्ट्रीय नायकों के उपर अपने विचार रखने का मौका भी मिला था. इसी में सैंज घाटी के रैला की दीक्षा ठाकुर भी थीं, जिन्होंने संसद में एक शानदार भाषण दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST