IPL 2023: मुकाबले के लिए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम तैयार, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किग्स में होगी भिड़ंत - Delhi Capitals and Punjab Kings match
धर्मशाला:आज दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मैच होने जा रहा है. जिसको लेकर धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है. शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा. मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों का धर्मशाला में जमावड़ा लगना शुरू हो चुका है. आज स्टेडियम में 19 हजार दर्शक दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच रोमांच भरा मुकाबला देखेंगे. वहीं, क्रिकेट प्रेमियों के लिए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखना उसके आनंद को दोगुना कर देगा. मैच को लेकर धर्मशाला में सुरक्षा और यातायात की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. ड्रोन कैमरे से स्टेडियम और पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है.