कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ज्वाला जी मंदिर में नवाया शीश - ज्वाला जी मंदिर
अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को कांगड़ा जिले में स्थित शक्तिपीठ ज्वालामुखी में माथा टेका और मां ज्वाला की दिव्य ज्योतियों के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. मंदिर अधिकारी ने उन्हें मां की चुनरी भी भेंट की. इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे. ज्वाला जी मंदिर में शीश नवाने के बाद बाद वे नगरोटा बगवां के लिए रवाना हुईं, जहां उन्होंने कांग्रेस की परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली में भाग लिया और प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से प्रचार किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST