पूर्व सीएम शांता कुमार के घर पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पांव छूकर लिया आशीर्वाद - himachal pradesh news
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार के आवास पर उनसे मुलाकात की. सीएम सुक्खू ने पूर्व सीएम शांता कुमार के पांव छूकर उनका आशीर्वाद लिया और उन्हें टोपी शॉल देकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री के साथ पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जो राजनीतिक अनुभव पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के पास है उसका अनुसरण करना उनका कर्तव्य है, इसी के चलते उन्होंने पूर्व सीएम शांता कुमार का आशीर्वाद लिया है. प्रदेश के कई अन्य विकासात्मक मुद्दों पर भी वरिष्ठ नेता से चर्चा की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST