चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से तैयार, परिवारवाद पर कांग्रेस को बोलने का हक नहीं: CM जयराम - CM jairam attacks on Congress
बिलासपुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में राजनीति चरम पर पहुंच गई है. वहीं, शुक्रवार को बिलासपुर दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान सीएम के कहा कि यह चुनाव उनके लिए कोई बड़ा नहीं है. 20 साल संगठन में रहकर विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़े हैं और जीत भी हासिल की है. सीएम ने कहा कि पूरे हिमाचल का दौरा कर चुके हैं, लोग भाजपा को रिपीट करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. सीएम ने कहा कि हिमाचल में हमेशा कांग्रेस ने की टोपी की राजनीति, लेकिन जब वह सीएम बने तो उन्होंने सबसे पहले टोपी की राजनीति बंद की. सीएम ने कहा कि, हमने शपथ के पहले दिन ही इस प्रथा को भाजपा ने समाप्त किया. इसी के साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस को परिवारवाद की राजनीति की बात कहने का कोई हक नहीं है। प्रदेश ही क्या पूरे देश में कांग्रेस समाप्त होने को कगार पर है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि चुनावों को लेकर भाजपा पूरी तैयार है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST