चार मील के पास भूस्खलन होने से चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे बाधित - भूस्खलन होने से चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे बाधित
जिला मंडी के चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे के चार मील के पास भूस्खलन हुआ है. जिसके कारण नेशनल हाईवे पूरी तरह से बाधित हो चुका है. आज लगभग 12 बजे एकाएक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गिरा. जिसका लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. गनीमत यह रही की इस भूस्खलन से किसी को जान माल का नुकसान नहीं हुआ. जानकारी देते हुए केएमसी कंपनी के सेफ्टी इंजीनियर कमल ठाकुर ने बताया की रास्ते को खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है. दोनों तरफ मशीनें लगा दी गई हैं. जल्द ही रास्ता वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा. जिला प्रशासन व पुलिस विभाग को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है. जिला पुलिस ने आने जाने वाले वाहन चालकों व पर्यटकों से आग्रह किया है की वे वैकल्पिक मार्ग मंडी कटोला बजोरा व पंडोह गोहर मार्ग का प्रयोग करें. बता दें कि पंडोह मंडी रोड पर फोरलेन निर्माण के लिए पहाड़ों की कटिंग का कार्य चला हुआ है, जिस कारण आए दिन पहाड़ी से मलबा गिरने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. भूस्खलन के चलते पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने वाहन चालकों से नेशनल हाईवे पर सफर ना करने की अपील की है. उन्होंने वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्ग से जाने की अपील की है.