मां नैना देवी मंदिर में अष्टमी के दिन उमड़ेगा आस्था का जनसैलाब, सुरक्षा और कानुन व्यवस्था के लिए पुलिस तैयार - Naina Devi temple
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में अष्टमी के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है. जिला पुलिस अधीक्षक गोकुल कार्तिकेयन ने शहर की कानून व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला पुलिस अधीक्षक गोकुल कार्तिकेयन ने बताया कि अष्टमी और नवमी के दिन मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मेला के दौरान इस बार दो डीएसपी तैनात किए गए हैं ताकि शहर में किसी भी प्रकार की दिक्कत श्रद्धालुओं को ना आए.