संजौली में राहगीर को टक्कर मारकर फरार हुआ कार चालक, घटना CCTV में कैद - कार ने सड़क पार कर रहे राहगीर को टक्कर मार दी
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे राहगीर को टक्कर मार दी. इससे राहगीर बुरी तरह घायल हो गया. पूरी घटना यहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं, टक्कर मारने के बाद चालक कार सहित मौके से फरार हो गया. घायल व्यक्ति का आईजीएमसी शिमला में उपचार चल रहा है. हादसा संजौली बाजार का बताया जा रहा है. टक्कर के बाद घायल व्यक्ति काफी देर तक बेसुध सड़क पर पड़ा रहा. आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है. आप भी देखें ये वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST