हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

थुनाग में दस सेकंड में दो मंजिला घर हुआ खत्म

ETV Bharat / videos

Watch: सराज के थुनाग में दस सेकंड में दो मंजिला घर हुआ खत्म - landslide in seraj

By

Published : Jul 9, 2023, 10:32 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग में रविवार को 10 माह 21 दिनों बाद फिर तबाही मच गई. यहां एकाएक बारिश ने बाढ़ का रूप ले लिया और कीचड़ पेड़ों से भरे मलबे दजनों दुकानों सहित दो मंजिला स्लेट पौश को चंद सेकेंड में अपने आगोश में ले लिया. स्थानीय प्रशासन ने घर मालिक गुलाब सिंह को दस हजार की फौरी राहत दी है, लेकिन इसमें रह रहे दो परिवार बेघर हो गए हैं.  सराज विधानसभा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों से‌ लगातार हो रही बारिश के चलते जगह-जगह नुकसान की खबरें आ रही है. भारी बारिश ने सराज विधानसभा क्षेत्र के दूर दराज प्राथमिक स्कूल रेशन को भी नहीं छोड़ा. यहां मलबा आने से प्राथमिक स्कूल के तीन रूम दो शौचालय सहित मलबे में बह गई. वहीं, दूसरी ओर केओली पंचायत के नकटेरा गांव कौल‌ राम पुत्र लज्जे राम निवासी नकटेरा के दो गायों की मलबे की चपेट में आने से मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details