Bridge Washed Away in Kullu: ब्यास नदी में आई बाढ़ में बहा पुल, देखें वीडियो - Bridge Washed Away in Kullu
जिला कुल्लू में हुई भारी बारिश के चलते ओट से लारजी को जोड़ने वाला पुल भी ब्यास नदी की भेंट चढ़ गया. वही औट में नदी के साथ लगते मकानों में भी पानी घुस गया. फिलहाल कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन अगर बारिश का दौर ऐसे ही चलता रहा तो ओट में ब्यास नदी किनारे बने मकानों को भी खतरा पैदा हो सकता है. वहीं अब लारजी की ओर जाने के लिए लोगों को टनल से होते हुए गुजरना होगा. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि भारी बारिश के चलते सेऊ बाग का लकड़ी का पुल भी बह गया है. इसके अलावा जिया में भी पुराना लकड़ी का पुल पार्वती नदी में आई बाढ़ में बह गया है.