जय श्री राम के नारों के साथ सोलन में हुआ नड्डा का स्वागत, मॉल रोड पर किया रोड शो - सोलन न्यूज
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Jan 5, 2024, 2:37 PM IST
|Updated : Jan 5, 2024, 2:52 PM IST
सोलन:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार को सोलन पहुंचे हैं. जहां मॉल रोड पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रोड शो किया. इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम इस रोड शो में देखने को मिला. रोड शो के दौरान जगह-जगह पर भाजपा के कार्यकर्ताओं, युवा मोर्चा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं में नड्डा जी को जय श्री राम के नारे लगाकर स्वागत किया. इस दौरान नड्डा ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार कर रोड शो में सबको हाथ जोड़कर प्रणाम किया. बता दें कि तीन राज्यों में प्रचड़ जीत के बाद पहली बार हिमाचल दौरे पर नड्डा आए है, ऐसे में अभिनन्दन समारोह का आयोजन सोलन और शिमला में किया गया है. थोड़ी देर में जगत प्रकाश नड्डा ओल्ड बस स्टैंड सोलन पर जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान सोलन के रोड शो के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मंच स्थल पर पहुंचे, जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें त्रिशूल भी भेंट किया.
ये भी पढ़ें:मिशन हिमाचल पर जेपी नड्डा: रोड शो, जनसभा और कोर ग्रुप की बैठक के साथ फूंकेंगे 2024 का बिगुल