सुंदरनगर में डिवाइडर से बाइक टकराने पर युवक की मौत - सुंदरनगर की ताजा खबरें
सुंदरनगर: सोमवार शाम चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर भौर में फोरलेन पर एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय लोगों ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां, पर एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस पूरे हादसे का वीडियो साथ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय राकेश कुमार निवासी जयदेवी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई, जबकि वासुदेव पुत्र लीलाधर निवासी गांव वड़खारी डाकघर कोठी तहसील बल्ह जिला मंडी की हालत नाजुक है. मामले की पुष्टि डीएसपी दिनेश कुमार ने की है.