हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

bee attack in mandi

ETV Bharat / videos

मंडी में मुंडन संस्कार में किसने किया 'हमला' - मंडी में मधुमक्खियों का हमला

By

Published : May 6, 2023, 11:12 AM IST

मंडी:जिले के लड़भड़ोल इलाके में मुंडन संस्कार में उस समय अफरा तफरी मच गई जब वहां एक-दो नहीं ,बल्कि पूरे 20 लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऊटपुर के गांव ओच में जंगली मधुमक्खियों ने 20 लोगों पर हमला बोल दिया. यह सभी लोग ओच गांव के साथ लगते कोटलू में मुंडन संस्कार के लिए शामिल होने के लिए गए हुए थे. उसी दौरान मधुमक्खियों के एक झुंड ने इन लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. लोग इधर-उधर भागने लगे. घटना के बाद.स्थानीय लोगों ने मौके पर 108 एंबुलेंस हेल्पलाइन पर कॉल कर बुलाया, जिसके बाद करीब आधे घंटे बाद सिविल अस्पताल संधोल से 108 एंबुलेंस ओच गांव पहुंची. 18 लोगों का उपचार 108 में तैनात कर्मचारियों ने किया, जबकि 2 घायलों को निजी गाड़ी के माध्यम से नागरिक अस्पताल लडभड़ोल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया.नागरिक अस्पताल लडभड़ोल में पदस्थ डॉ. अंकुश भारद्वाज ने बताया कि 2 महिलाओं को इलाज के बाद घर भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details