चौपाल सीट से बलबीर सिंह वर्मा और रजनीश किमटा आमने-सामने, बीजेपी के गढ़ में क्या कसेगा पंजा का शिकंजा - हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022
हिमाचल के चौपाल विधानसभा सीट (chopal vidhansabha seat ) से बीजेपी के सबसे अमीर उम्मीदवार बलवीर सिंह वर्मा चुनावी मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस ने पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट का टिकट काटकर रजनीश किमटा (balbir singh verma vs rajneesh kimta ) को टिकट दिया है. चौपाल शिमला जनपद के अंतर्गत आता है. चौपाल की सीट पर ज्यादातर बीजेपी का ही कब्जा रहा है. ऐसे में इस बार जनता क्या फैसला देती है देखना दिलचस्प होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST