लाहौल के राशेल गांव की पहाड़ी से हुआ हिमस्खलन, पूरे गांव में चला बर्फीला तूफान - राशेल गांव की पहाड़ी से हुआ हिमस्खलन
कुल्लू:जिला लाहौल स्पीति में बर्फबारी के बाद हिमस्खलन का भी खतरा बढ़ गया है. तो वहीं, लाहौल घाटी के राशेल गांव में शुक्रवार दोपहर को पहाड़ी से हिमस्खलन हुआ. हिमस्खलन के चलते पूरा गांव बर्फीले तूफान की जद में आ गया. हालांकि इस तूफान के चलते कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन हिमस्खलन का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. शुक्रवार को गांव के सामने की पहाड़ी पर हलचल हुई और एक बड़ा हिमखंड टूट कर नीचे की ओर आ गया. यह हिमखंड टूटकर नीचे आता गया और इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में मानो बर्फीला तूफान आ गया. लाहौल घाटी में हुई बर्फबारी से घाटी में वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई है. हालांकि गुरुवार को सीमा सड़क संगठन ने मनाली-केलांग सड़क मार्ग को बहाल कर दिया था. लेकिन रात को हुई बर्फबारी के बाद अटल टनल से होकर जाने वाला रास्ता फिर बंद कर दिया गया. इसके अलावा रोहतांग, कुंजुम, बारालाचा और कुगति दर्रा में 2 से 3 फीट हिमपात होने का अनुमान है. लाहौल स्पीति के पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने बताया कि अटल टनल से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. टनल के आसपास भारी बर्फबारी हुई है. लिहाजा धुंधी से अटल टनल नॉर्थ पोल के बीच कई जगह हिमखंड खिसकने का खतरा है.