Paragliding World Cup Bir: मानव परिंदों से गुलजार हुई बीड़ घाटी, 9 अप्रैल तक चलेगा रोमांच का खेल, देश-विदेश के 125 पैराग्लाइडर ले रहे भाग - बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की बीड़ बिलिंग घाटी मानव परिंदों से गुलजार हो गई है. इन दिनों यहां पर एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है. 9 अप्रैल तक चलेने वाली इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से 125 पैराग्लाइडर हिमाचल की खूबसूरत वादियों में पहुंचे हैं. प्रतियोगिता में भारत सहित अमेरिका, नीदरलैंड, स्पेन और नेपाल के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों को रोजाना लक्ष्य दिए जा रहे हैं, जिसका परिणाम भी रोजाना घोषित हो रहा है. जबकि, प्रतियोगिता के अंतिम दिन यानी 9 अप्रैल को अंतिम परिणाम घोषित किए जाएंगे. इस प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाले प्रतिभागी को 1.5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.