हिमाचल चुनाव 2022: 10 गारंटी से सिंहासन तक कैसे पहुंचेगी कांग्रेस, जानें पार्टी का फार्मूला - issue in himachal assembly elections
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) की सरगर्मी बढ़ी हुई है, भले ही हिमाचल में 68 सीटों की जंग है लेकिन तमाम पार्टियों का पूरा फोकस देवभूमि पर है. चुनावी साल में पार्टियां घोषणाओं की झड़ी लगाकर जनता से लोक लुभावन वादे करती है. कांग्रेस ने चुनाव का ऐलान होने से पहले ही जनता को 10 गारंटी दी. इस 10 गारंटी (10 Guarantees of Congress ) से पूरे हिमाचल को साधने की कोशिश की गई है.क्या है कांग्रेस का मिशन हिमाचल जानें..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST