जब शहीद अंकेश भारद्वाज के पिता बोले: जी मेरा बेटा श्मशान घाट नहीं अपने ससुराल जा रहा है... - अंकेश भारद्वाज पंचतत्व में विलीन
अरुणाचल प्रदेश हिमस्खलन में शहीद हुए बिलासपुर जिले के सेऊ गांव के 22 वर्षीय 19 जैक राइफलमैन अंकेश भारद्वाज का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान (Ankesh Bhardwaj funeral) के साथ हुआ. इस दौरान शहीद अंकेश भारद्वाज अमर रहे के नारे लगे. शहीद अंकेश के सम्मान में 300 फिट तिरंगा यात्रा दधोल से शुरू की गई. इसके अलावा युवाओं ने बाइक रैली निकालकर शहीद को श्रद्धांजलि दी. वहीं, शहीद अंकेश भारद्वाज के पिता ने कहा कि उनको अपने बेटे के बलिदान पर गर्व है और वह श्मशान घाट नहीं ससुराल जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST