Russia-Ukraine War: यूक्रेन में मेडिकल छात्र कई दिनों से बंकर में रहने को मजबूर, दास्तां सुन भर आएंगी आंखें - खारकीव मेडिकल यूनिवर्सिटी
हमीरपुर: रूस यूक्रेन (Russia Ukraine crisis) के बीच हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं. यूक्रेन में भारत के हजारों मेडिकल स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं. स्टूडेंट्स का कहना है कि इंडियन एंबेसी से लगातार उनकी बात हो रही है, फिलहाल उन्हें बाहर निकलने के लिए मना किया गया है. खारकीव शहर में यह मेडिकल स्टूडेंट्स पिछले 4 दिन से बंकर के अंदर हैं. जहां पर यह छात्र मौजूद है, वहां पर रूस और यूक्रेन की सेना आमने-सामने है. इस शहर में लगातार बमबारी हो रही है. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में जम्मू सिटी की दीया महाजन ने बताया कि उनकी परिजनों से बात हो रही है, लेकिन फोन में बैटरी को भी उन्हें सोच कर ही खर्च करना पड़ रहा है. रात के समय उन्हें फोन बंद रखने की हिदायत दी गई है, फिलहाल उनके पास जो कुछ है वह खाने-पीने का गुजारा कर रहे हैं. लेकिन यदि हालात सामान्य नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में दिक्कत बढ़ सकती है. ईटीवी भारत ने खारकीव मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले भारतीय मूल के स्टूडेंट्स के साथ विशेष बातचीत की है. इस दौरान जम्मू, हिमाचल समेत अन्य राज्यों के विद्यार्थी भी ऑनलाइन जुड़े. मेडिकल स्टूडेंट्स (Himachal students trapped in Ukraine) ने भारत सरकार से उन्हें इवेक्युएट करने की मांग उठाई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST