कॉलेज में चल रहा था कार्यक्रम, स्वास्थ्य मंत्री ने डाली नाटी, देखें वीडियो - Health minister Himachal Rajiv saizal
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल बुधवार (Health minister Himachal Rajiv saizal) को राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि (Annual function at Dharmpur college) पहुंचे. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वहां पर सांस्कृतिक नृत्य कर रहे छात्रों से साथ नाटी डाली. उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवा शक्ति पर निर्भर है और युवाओं को सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए देश तथा प्रदेश को विकास के स्वर्णिम पथ पर आगे बढ़ाना होगा. उन्होंने कहा कि आज का युवा न केवल अपने भविष्य के प्रति गंभीर है, अपितु देश और प्रदेश के हित के लिए कार्य करने को तत्पर भी है. ऐसे में युवा शक्ति को न केवल नशे से दूर रहना होगा बल्कि विभिन्न सामाजिक सरोकारों को पूर्ण भी करना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने कॉलेज निर्माण के लिए 10.38 करोड़ रुपये भी उपलब्ध करवाए हैं. इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय के 38 छात्रों को सम्मानित भी किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST