'टीच ऊना' बनाएगा सरकारी स्कूलों को स्मार्ट, DC सहित 150 प्रशासनिक अधिकारी बनेंगे अध्यापक
हिमाचल के ऊना में प्रशासन ने एक अच्छी पहल करते हुए डीसी सहित 150 प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ाने का निर्णय लिया है. ये अधिकारी इसके लिए हर हफ्ते एक विशेष क्लास लगाएंगे. इस अनूठी पहल के तहत ऊना में सरकारी स्कूलों को भी चरणबद्ध रूप से प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर वाई फाई, सीसीटीवी कैमरे और स्मार्ट क्लास जैसी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है.