VIDEO: हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर धर्मशाला में उमड़ा जनसैलाब - HIMACHAL LATEST HINDI NEWS
धर्मशाला के तपोवन में चल रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र (HIMACHAL WINTER SESSION) के दूसरे दिन अपनी मांगों लेकर दाड़ी मेला ग्राउंड में पूरे प्रदेश से पहुंचे हजारों कर्मचारी इकट्ठा हुए है. यहां से रैली की शक्ल में कर्मचारी जोरावर स्टेडियम जाएंगे. जहां पर वे पूरानी पेंशन बहाली मांगों (old pension restoration demand) को लेकर प्रदर्शन करेंगे. बताया जा रहा है कि विधानसभा में सिर्फ 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को जाने की अनुमति दी गई है. बता दें कि बीते कल शुक्रवार को सवर्ण आयोग (SWARN AAYOG FORMATION HIMACHAL) के गठन की मांग को लेकर पहुंचे सवर्ण समाज के लोगों और पुलिसबल के बीच नोकझोक हो गई थी. साथ ही, प्रदर्शनकारियों की ओर से की गई पत्थरबाजी में सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे.