इंडिया का पहला FULLY VACCINATED डिस्ट्रिक बना हिमाचल का किन्नौर - Both doses of Kovid vaccine in Kinnaur
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले ने देश के अन्य राज्यों के लिए मिसाल पेश की है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले की सौ फीसदी व्यस्क आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज लगाकर ऐसा करने वाला देश का पहला जिला बन गया है. हालांकि इस लक्ष्य को पाने में जिला प्रशासन के साथ-साथ हेल्थ वर्कर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कोशिश और पंचायत प्रतिनिधियों की जागरूकता की वजह से कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य पूरा हो गया है. अब इनके इस सराहनीय कार्य की तारीफ हिमाचल में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है.