KULLU DUSSEHRA: देव कुंभ में उमड़ा आस्था का जनसैलाब - Kullu's Dhalpur Ground
बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी पूरे भारत वर्ष में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं, देवभूमि हिमाचल में भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा के साथ अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आगाज हो गया है. सात दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में घाटी के 200 से ज्यादा देवी देवताओं ने शिरकत की. शुक्रवार की सुबह से ही भगवान रघुनाथ की नगरी सुल्तानपुर में देवी देवताओं के आने का सिलसिला जारी रहा. ढालपुर मैदान में आयोजित रथ यात्रा में सोने चांदी से जड़ित देवी देवताओं के रथों को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों स्वर्ग लोक से देवी-देवता विजयादशमी पर धरती लोक पर उतर आए हों.