हिमाचल में महंगाई बनी बीजेपी की शिकस्त की वजह - Himachal News
हिमाचल में सत्ता का सेमी फाइनल भाजपा बुरी तरह से हार गई. मंडी लोकसभा सीट सहित तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा को पराजय का सामना करना पड़ा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने जीत के लिए हर संभव प्रयास किये, लेकिन कांग्रेस ने महंगाई को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है. भाजपा की हार को तर्क के जरिए ढकने का प्रयास करते हुए उन्होंने कहा कि मंडी के चुनावी इतिहास में यह सबसे कम अंतर की जीत है. कांग्रेस की जीत जश्न के लायक नहीं है. मंडी में भाजपा की हार का अंतर बहुत कम रहा है.