हिमालय रेंज में ग्लेशियर झील के रूप में तैयार हो रहा तबाही का सामान
पिछले चार दशक में उच्च हिमालय और पीर पंजाल की रेंज में ग्लेशियर से बन रही झीलों की संख्या में दोगुना इजाफा हुआ है. झीलों की संख्या बढ़ने से नेपाल, भूटान, तिब्बत और भारत के सिक्किम, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर व हिमाचल के क्षेत्रों में खतरा पैदा हो गया है. इस बात का खुलासा एनआईटी हमीरपुर के प्रोफेसर डॉ. चंद्र प्रकाश के शोध में हुआ है. शोध के मुताबिक साल 1971 में सिर्फ 77 ग्लेशियर झीलें थी. 2011 में उन झीलों की संख्या बढ़कर 155 पहुंच गई है. प्रो. का कहना है कि जाहिर तौर पर ग्लोबल वार्मिंग के कारण यह चुनौती देखने को मिल रही है, लेकिन हमें इस दिशा में और अधिक सजग होने की जरूरत है.