हिमाचल उपचुनाव: दिवाली से पहले जनता ने कांग्रेस को दिया जीत का तोहफा - Himachal News
हिमाचल प्रदेश में चार सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने एकतरफा जीत हासिल करके 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तस्वीर साफ कर दी है. चारों सीटों पर जीत मिलने के बाद कांग्रेस के लिए इसे संजीवनी से कम नहीं माना जा रहा है. चारो ओर जश्न का माहौल है. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि महंगाई वैश्विक मुद्दा है, लेकिन यह हिमाचल में चुनाव के दौरान प्रभावी पाया गया. मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने 7490 मतों से जीत हासिल की है.जुब्बल-कोटखाई विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर ने 6103 वोटों से जीत हासिल की है. अर्की सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी ने 3277 वोटों के अंतर से जीत हासिल कर ली है. फतेहपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया ने 5789 वोट से जीत हासिल की है.