PM मोदी की वजह से नजर आ रही आधुनिक भारत की तस्वीर: CM जयराम - Himachal Latest News
भारत वर्ष ऋषि मुनियों की धरती है. वर्षों के बाद आधुनिक भारत की तस्वीर दिखाई देने लगी है और देश आगे बढ़ रहा है, यह प्रधानमंत्री की सोच का नतीजा है. आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़े रखना ये प्रधानमंत्री की सोच है. यह बात ज्वालामुखी पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कही. शंकराचार्य जी की मूर्ति का अनावरण प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में किया जिसे भारतवर्ष में देखा गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ में जो क्षति 2013 में हुई थी उसके बाद केदारनाथ का अस्तित्व खतरे में आ गया था. प्रधानमंत्री ने शुरुआत करवाई और दोबारा से केदारनाथ में सब कुछ ठीक होने लगा. अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है जिसके संघर्ष के लिए कई वर्ष लग गए, लेकिन भारत के सशक्त प्रधानमंत्री मिलने से राम मंदिर का सपना पूरा होने जा रहा है.