शिमला पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, काली बाड़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना - केंद्रीय मंत्री का हिमाचल दौरा
शिमला: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल तीन दिवसीय हिमाचल दौरे पर आज शिमला पहुंचे. शिमला पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सबसे पहले काली बाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की. पीयूष गोयल 25 सितंबर तक शिमला में रहेंगे और 26 सितंबर को अटल टनल का दौरा करेंगे. इसके अलावा पीयूष गोयल होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल में उद्योगपतियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं.