HIMACHAL STATEHOOD DAY: वो 50 शख्सियतें जिनपर हिमाचल को है नाज - HIMACHAL STATEHOOD DAY
HIMACHAL STATEHOOD DAY: यूं तो हिमाचल को सजाने-संवारने में और इसकी तरक्की में योगदान देने वाले लोगों की लंबी श्रृंखला है, लेकिन हम उन अनगिनत शख्सियतों में कुछ चेहरों को आपके सामने पेश कर रहे हैं. जिन्होंने अपनी प्रतिभा और कर्म से देवभूमि का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया. हिमाचल को देश के अग्रणी राज्यों की कतार में खड़ा करने के लिए इन हस्तियों का उल्लेखनीय योगदान रहा है. ईटीवी भारत की इस सूचि में राजनीति, सेना, कला व खेल जगत आदि की विभूतियां शामिल की गई हैं.