अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: मंत्री महेंद्र सिंह ने डाली नाटी, लोक गायक नरेंद्र ठाकुर के नाम रही चौथी सांस्कृतिक संध्या
मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव (mandi international shivratri festival) की चौथी सांस्कृतिक संध्या इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा (indian idol fame anuj sharma) व हिमाचली लोक गायक नरेंद्र ठाकुर के नाम रही. अनुज शर्मा ने हिंदी व पहाड़ी गाने गाकर जहां सबका मन मोह लिया, वहीं नरेंद्र ठाकुर ने हिमाचली लोक गीत (himachali folk songs) प्रस्तुत कर पंडाल में बैठे सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की चौथी सांस्कृतिक संध्या (cultural program organised in mandi) में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (jal shakti minister mahendra singh thakur) भी पहाड़ी गानों पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने हिमाचली लोक गायक नरेंद्र ठाकुर के गानों पर जमकर नाटी डाली.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST