बिलासपुर में पूर्व प्रशासनिक अधिकारी केडी लखनपाल ने की प्रेस वार्ता, उठाई ये मांग - retired employees and welfare development forum
बिलासपुर: पूर्व प्रशासनिक अधिकारी व सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं कल्याण विकास मंच (retired employees and welfare development forum) के पूर्व अध्यक्ष केडी लखनपाल (kd lakhanpal pc in bilaspur) ने बिलासपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. केडी लखनपाल ने कहा कि जब वे अर्बन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर थे बिलासपुर नगर परिषद के अलावा जिला के अन्य नगर पंचायतों को करोड़ों रुपए की राशि सुधार के लिए उपलब्ध करवाई थी. शहर में आज भी आज भी मूलभूत सुविधाओं का आभाव है. बिलासपुर शहर की सफाई व्यवस्था प्रक्रिया में और अधिक सुधार करने की आवश्यकता है. अगर इसमें स्टाफ की कमी है तो प्राथमिकता से पूरी की जानी चाहिए. कॉलेज चौक, बस स्टैंड व मार्केट चौक पर ओवरहेड पुलों का निर्माण किया जाना चाहिए, क्योंकि आम जनता को सड़क पार करने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने यह भी कहा कि जिला बिलासपुर में मरीजों के लिए सीटी स्कैन, एमआरआई और अन्य टेस्ट की सुविधा भी चालू होने चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST