हमीरपुर में महकी केसर की खुशबू, विपरीत हालात में 'लाल सोने की खेती' कर सुभाष कमा रहे लाखों रुपये - हमीरपुर में केसर की खेती से किसान मालामाल
हमीरपुर: बिना किसी रासायनिक स्प्रे और केमिकल के हमीरपुर जिले के बड़सर गांव बडितर में प्रगतिशील किसान सुभाष कुमार ने अमेरिकन केसर को उगाने में सफलता हासिल की है. कोरोना काल में पिछले साल सुभाष साढ़े तीन लाख रुपये का केसर बेच चुके हैं. कम लागत में केसर की यह खेती फायदे (Benefits of saffron cultivation) का सौदा है. एक दोस्त से राय लेने के बाद सुभाष ने यह कमाल कर दिखाया है. ठंडे इलाके में पैदा किए जाने वाले केसर को गर्म इलाके में उगाने में सुभाष ने कामयाबी हासिल कर खेती से कमाई की चाह रखने वाले लोगों के लिए मिसाल कायम की है. हमीरपुर जिले के बड़सर उपमंडल के गांव बडितर के सुभाष कुमार (saffron cultivation in Hamirpur) ने कुछ ऐसा ही करके दिखाया है. लगभग एक कनाल भूमि पर अमेरिकन केसर की खेती से महज साढ़े 5 महीने में 3 लाख 30 हजार का मुनाफा कमाया है. पिछले वर्ष कोरोना संकट के दौरान उन्हें उत्तराखंड के एक मित्र से अमेरिकन केसर की खेती के बारे में जानकारी मिली. उन्होंने लगभग एक कनाल जमीन पर इसकी बिजाई की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST