बजट 2022 में सभी क्षेत्रों के लिए सौगातें, जानें एक्सपर्ट्स की राय - सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र
चुनावी साल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 51365 करोड़ का बजट पेश किया है. मिशन रिपीट के लिए जयराम सरकार ने अपने कार्यकाल के आखिरी बजट में सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र के लिए सौगातें (social security in the budget) दी हैं. बजट में चौकीदार से लेकर मेयर तक व जिला परिषद अध्यक्ष से लेकर पंचायत प्रधान तक का मानदेय बढ़ाकर सरकार ने उन्हें लुभाने की कोशिश की है. ईटीवी भारत हिमाचल ने बीजेपी के मीडिया सह प्रभारी करण नंदा, रिटायर्ड कर्मचारी सुभाष वर्मा, पर्यटन विशेषज्ञ डॉ. अमरीक सिंह, शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर, बागवान टीसी महंत और पूर्ण रणजी खिलाड़ी नईम मोहम्मद शेख से बजट पर उनकी प्रतिक्रियाएं लीं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST