रूठों को मनाने में जुटे हैं, बातचीत चल रही है और सबको मना लिया जाएगा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर - गृह मंत्री अमित शाह
हिमाचल प्रदेश बीजेपी आलाकमान रूठों को मनाने में जुटा है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शिमला पहुंचे हैं और पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि सभी रूठों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हिमाचल में होने वाली चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेता आएंगे. इनके दौरे को लेकर भी बैठक में रूपरेखा तैयार की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST