बिलासपुर: आठ साल के सक्षम 187 सेकंड में बता देते हैं 195 देशों के नाम - Bilaspur News hindi
छोटे हमेशा बड़ों से सीखते हैं. यह चरितार्थ किया है 8 वर्षीय सक्षम भारद्वाज ने. सक्षम भारद्वाज पुत्र डॉ. नरेश भारद्वाज गांव कोटलू ब्राह्मणा तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि (Saksham Reading Flags Names) सक्षम सभी देशों के झंडों को देखकर ही देश का नाम बताते हैं और वे 187 सेकंडो में 195 देशों के झंडों को देखकर (195 Countries Names) देश का नाम बता चुके हैं. वहीं, खाली मानचित्र पर भी एशिया व यूरोप महाद्वीप के साथ-साथ कई और देशों व राजधानियों को भी पहचान लेते हैं. सक्षम भारद्वाज के पापा डॉ. नरेश भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि सक्षम तीसरी कक्षा में उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक निजी स्कूल में पढ़ता है और सक्षम के बड़े भाई शिवांश भारद्वाज दसवीं कक्षा में पढ़ते हैं. बड़े भाई शिवांश को सभी देशों का मैप देखने का शौक था और उनको देखते-देखते ही सक्षम ने यह कर दिखाया. सक्षम भारद्वाज के पापा डॉ. नरेश भारद्वाज केंद्रीय कृषि वानिकी अनुसंधान संस्थान झांसी उत्तर प्रदेश में प्रधान वैज्ञानिक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं और माता सुषमा शर्मा रानी लक्ष्मी बाई एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी झांसी में अपनी सेवाएं दे रही हैं. सक्षम के परिवार वालों और रिश्तेदारों ने बधाई देते हुए सक्षम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST