ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर राजधानी शिमला में उमड़ा कर्मचारियों का हुजूम - विधानसभा का घेराव
ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर बड़ी संख्या में कर्मचारी शिमला पहुंचे हैं. कर्मचारियों की रैली को प्रशासन ने नेशनल हाईवे 5 पर सुरंग नंबर 103 के पास रोका गया है. फिलहाल कर्मचारी विधानसभा का घेराव करने की मांग कर रहे हैं. रैली में शामिल कर्मचारियों का कहना है कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर प्रदेश में कर्मचारी लंबे समय से आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहे थे. अपनी मांगों को लेकर पहले सरकार से बातचीत की गई और कई माध्यमों से सरकार को ज्ञापन एवं मांग पत्र भी सौंपे गए, लेकिन सरकार ने अभी तक समस्या का कोई हल नहीं निकाला. कर्मचारियों का कहना है कि वह केवल ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग कर रहे हैं. इससे कम उन्हें कुछ भी स्वीकार नहीं है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST