सदन में सीएम और जगत सिंह नेगी की नोकझोंक के बाद सियासत तेज, किन्नौर में कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने - किन्नौर में कांग्रेस भाजपा आमने सामने
इन दिनों प्रदेश विधानसभा में प्रश्नकाल का दौर चला हुआ है. जिसमें पक्ष-विपक्ष द्वारा 4 मार्च को सरकार द्वारा पेश किये गए बजट पर चर्चा की जा रही है. लेकिन इस प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी के बीच जुबानी हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. 5 मार्च को विधानसभा प्रश्नकाल के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विधायक किन्नौर द्वारा देश के प्रधानमंत्री पर किसी बात को लेकर (clashes between CM and Jagat Singh Negi) जमकर लताड़ा. जिस पर किन्नौर की ठंडी सर्दियों में कांग्रेस-भाजपा संगठन में भी राजनीतिक सरगर्मियां गर्मा गई हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट सूर्या बोरस ने निशाना साधा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधायक किन्नौर पर गैर संसदीय शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. जो मुख्यमंत्री के (Congress BJP face to face in Kinnaur) पद की गरिमा को शोभा नहीं देती. वहीं, भाजपा किन्नौर के जिला महामंत्री चंद्र पाल नेगी ने पलटवार करते हुए कहा है कि विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी हर विधानसभा सत्र में प्रधानमंत्री के खिलाफ फिजूल बयानबाजी करते हैं वह सरासर गलत है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST