EXCLUSIVE: डंडा मारकर कर्मचारियों से काम नहीं लिया जा सकता: सीएम जयराम - Jairam thakur exclusive interview
हिमाचल प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत (Jairam thakur exclusive interview) की. इस दौरान उनसे ब्यूरोक्रेसी में पकड़ पर पूछे गए सवाल पर (Jairam thakur on bureaucracy in Himachal) उन्होंने कहा कि वे इसके बारे में कुछ ज्यादा नहीं बोलना चाहते. हर आदमी अपने-अपने हिसाब से इसको लेकर आंकलन करता है. सरकार को अधिकारियों से काम लेना होता है और अगर आपका काम सहजता से सही दिशा में होता हो तो उसमें क्या बुराई है. इसलिए इसमें ज्यादा चर्चा करने की भी जरूरत नहीं है. ब्यूरोक्रेसी के साथ कोआर्डिनेशन के साथ तो काम करना पड़ता है और वह करना भी चाहिए. आप डंडा मार के काम नहीं ले सकते. हिमाचल प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी बड़े अच्छे से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि 4 साल में उनको किसी भी काम को करवाने में कोई दिक्कत नहीं आई और इस तरह की जो चर्चाएं लोग करते हैं उसके नतीजे विधानसभा के चुनाव में सबके सामने होंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST