Chamba Degree College: SFI और ABVP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, वीडियो वायरल - हिमाचल में छात्रों के बीच मारपीट
चंबा: डिग्री कॉलेज चंबा में एसएफआई और एवीबीपी के छात्र छात्राओं के बीच हो रही मारपीट का वीडियो खूब (Fight Between SFI And ABVP) वायरल हो रहा है. बता दें कि दोपहर के समय अचानक डिग्री कॉलेज के गेट पर दोनों संगठन के कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और आपस में बहस बाजी करने लगे. नौबत हाथापाई पर उतर आई. हालंकि इस पूरे मामले (Fighting case in Chamba degree college) पर दोनों पक्षों ने चुप्पी साधी हुई है. अभी तक डिग्री कॉलेज प्रबंधन ने भी इस पूरे मामले पर कुछ नहीं कहा है. फिलहाल सभी की निगाहें कॉलेज प्रबंधन पर टिकी हुई हैं उसके बाद ही आगामी कार्रवाई की उम्मीद लगाई जा सकती है.