अद्भुत शिव मंदिर: यहां हिंदू और बौध करते हैं भोलेनाथ की आराधना, दो धर्मों की आस्था है त्रिलोकीनाथ
लाहौल स्पीति के उदयपुर उपमंडल में बसा त्रिलोकीनाथ गांव में भगवान शिव का मंदिर देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की श्रद्धा का केंद्र है. यहां खास बात यह है कि यहां बौद्ध और हिन्दू धर्म के अनुयायी भगवान शिव की आराधना करते हैं. दुनिया में शायद यह इकलौता मंदिर है, जहां एक ही मूर्ति की पूजा दोनों धर्मों के लोग एक साथ करते हैं. हिंदुओं में त्रिलोकीनाथ देवता को भगवान शिव का रूप माना जाता है, जबकि बौद्ध इनकी पूजा आर्य अवलोकीतेश्वर के रूप में करते हैं. वहीं इन दिनों मंदिर तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते भक्तों और सैलानियों में शासन और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है.