हिमाचल का ये अनोखा मंदिर, जहां उल्टी मुरली पकड़े विराजमान हैं कान्हा
हिमाचल को देवी-देवताओं की भूमि भूमि माना जाता है. यहां पर साक्षात रूप में भगवान मौजूद रहते हैं. सैकड़ों की संख्या में मंदिर मौजूद हैं, जिनका ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत महत्व है. ऐसा ही एक मंदिर महाराजा संसार चंद की नगरी सुजानपुर टीहरा मौजूद है. महाराजा संसार चंद ने लगभग 400 साल पहले स्वयं मुरली मनोहर मंदिर का निर्माण करवाया था. पूरे देश में यह इकलौता मंदिर है, जहां कृष्ण मुरारी विपरीत दिशा में मुरली को पकड़े हुए नजर आते हैं. महाराजा संसार चंद के जमाने से स्थापित ये मंदिर आज भी लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है.