रियलिटी चेक! बसों में फर्स्ट एड किट जरूरी, जानिए बिलासपुर में कैसे हैं हालात? - बसों में फर्स्ट एड किट
बिलासपुर: सार्वजनिक परिवहन किसी भी राज्य की परिवहन व्यवस्था का मुख्य आधार होती है. हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में सार्वजनिक और निजी बसें ही लोगों को मंजिल तक पहुंचाने का सहारा है. नियमों के मुताबिक बसों में एक प्राथमिक चिकित्सा किट यानि फर्स्ट एड किट का होना जरूरी है. ईटीवी भारत ने बिलासपुर में सरकारी और निजी बसों में फर्स्ट एड किट की व्यवस्था का जायजा लिया. यहां बसों में किट और उसमें होने वाला जरूरी सामान मौजूद था. इसके साथ ही ड्राइवर और कंडक्टर को इसके इस्तेमाल की भी पूरी जानकारी थी.