आजाद हिंदुस्तान के पहले मतदाता श्याम सरण नेगी 129 साल पुराने स्कूल में करेंगे मतदान - हिमाचल प्रदेश
देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी 129 साल पुराने काल्पा स्कूल में वोटिंग करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं. हिमाचल प्रदेश में 19 मई को 4 लोकसभा सीट पर मतदान होने हैं.