डीजीपी संजय कुंडू ने संभाली हिमाचल पुलिस की कमान - संजय कुंडू डीजीपी हिमाचल प्रदेश
शिमला: आईपीएस अफसर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव संजय कुंडू को हिमाचल पुलिस की कमान सौंपी गई है. पूर्व डीजीपी सीताराम मरडी के 30 मई को रिटायर्ड होने के बाद संजय कुंडू को नया डीजीपी बनाया गया है. 1989 बैच के आईपीएम अधिकारी संजय कुंडू का जयराम सरकार के काबिल अधिकारियों में शुमार किया जाता है. कुंडू बेशक आईपीएस अधिकारी हैं लेकिन सीएम जयराम ठाकुर की पसंद होने के कारण वे सरकार में प्रशासनिक स्तर पर भी अहम भूमिका में रहे हैं. जयराम सरकार उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से राज्य में लाई थी. डीजीपी बनने से पहले कुंडू के पास सीएम के प्रिंसिपल सचिव और दिल्ली रेजिडेंट कमिश्नर का कार्यभार भी था.