कोरोना महामारी के बीच बढ़ी पुरानी कारों की डिमांड - हिमाचल में पुरानी कार की मांग
कोरोना संकटकाल में अभी तक लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर को करने से बचते नजर आ रहे हैं. बेशक, धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. लेकिन लोग अपनी गाड़ियों में सफर करने पर तवज्जो दे रहे हैं. जिन लोगों के पास अपनी गाड़ियां नहीं है वह गाड़ियां खरीद रहे हैं और जिन लोगों के पास बजट की कमी है वह सेकेंड हैंड कार भी खरीद रहे हैं. बाजार में इन दिनों लोग अपनी पुरानी गाड़ियों को नहीं बेच रहे हैं. जिस वजह से सेकेंड हैंड कार के डीलरों के पास भी गाड़ियों की कमी आ गई है. लोगों की डिमांड ज्यादा होने के चलते पुरानी गाड़ियों के डीलर भी लोगों को गाड़ी मुहैय्या नहीं करा पा रहे हैं. लोग अब कम कीमत पर अपनी गाड़ियों को बेचने के लिए तैयार नहीं है. देखिये ये खास रिपोर्ट...