लेफ्टिनेंट सुमित राणा का थुरल खास में जोरदार स्वागत - थुरल खास प्रधान पति राजेश गौतम
थुरल खास के सुमित राणा 11 दिसंबर को भारतीय सेना अकादमी देहरादून से पास आउट (IMA PASSING OUT PARADE IN DEHRADUN) होकर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर (army officer Sumit Rana) पहली बार अपने गांव थुरल खास पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. बता दें कि सुमित के दादा और पिता भी सेना में सेवाएं दे चुके हैं. परिवार के साथ-साथ पूरे हिमाचल को सुमित पर गर्व है.