हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

चंबा के बागवान रमेश का खेतीबाड़ी से बागवानी तक का सफर...सालाना लाखों की कर रहे कमाई

By

Published : Jan 4, 2022, 6:36 PM IST

चंबा: जिला चंबा की लनोट पंचायत के (Lanot Panchayat of Chamba) रहने वाले रमेश कुमार ने बागवानी में अपनी किस्मत आजमाई, जिसमें उन्हें बड़ी सफलता हासिल की. सरकारी नौकरी की तलाश में भटकने के बाद जब कुछ हासिल नहीं हुआ तो उन्होंने खेतीबाड़ी को अपनी आय का जरिया बनाया. सब्जी और फूलों की खेती करने के बाद भी जब रमेश की कुछ बड़ी करने की ललक खत्म नहीं हुई तो उन्होंने सेब के पौधों की नर्सरी लगाकर बागवानी के क्षेत्र में अपना कदम (apple orchards in Chamba) रखा. वर्तमान में न केवल रमेश सालाना सात से आठ लाख रूपये कमा रहे हैं, बल्कि दूसरे लोगों को रोजगार देने और उन्हें बागवानी करने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं. रमेश बतातें हैं कि एक बीघा से पांच लाख तक कमाई होती है और साल में सात से आठ लाख कमा लेते हैं. साथ ही तीन लोगों को साल भर बागवानी से रोजगार देते हैं. जिन बागवानों को सेब के पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया (gardener Ramesh becomes inspiration) वो भी अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं. रमेश कुमार का कहना है की बागवानी से बेहतरीन पैकेज हम गांव में कमा सकते हैं. ऐसे में बेरोजगार युवा भी बागवानी को अपनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details